‘इंटरनेशनल डे ऑफ पार्लियामेंटिज्म’ 2020 का विषय क्या है?
उत्तर – महामारी के समय में संसद
30 जून को संयुक्त राष्ट्र द्वारा ‘इंटरनेशनल डे ऑफ पार्लियामेंटिज्म’ मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दुनिया को विकसित करने में संसदों की भूमिका को मान्यता दी, और विशेष दिन को नामित किया। 1889 में इसी दिन, अंतर-संसदीय संघ (IPU) नामक वैश्विक संगठन की स्थापना की गई थी।