किस कंपनी ने भारत की पहली संक्रामक रोग निदान प्रयोगशाला के लिए ऑटोमोटिव चेसिस प्रदान की?
उत्तर – भारत बेंज
जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से भारत की पहली संक्रामक रोग निदान प्रयोगशाला विकसित की गई है। इसके लिए डायमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स के ब्रांड भारत बेंज ने ऑटोमोटिव चेसिस प्रदान की है, इस लैब को आत्मनिर्भर भारत योजना के एक भाग के रूप में विकसित किया गया है। इसमें एलिसा टेस्ट, आरआरटी-पीसीआर टेस्ट और बायो केमिस्ट्री एनालिसिस उपलब्ध हैं।