किस बैंक ने ‘एक्सप्रेस FD’ नामक लघुकालीन ऑनलाइन फिक्स्ड डिपाजिट उत्पाद लांच किया है?

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक ने ‘एक्सप्रेस FD’ नामक लघुकालीन ऑनलाइन फिक्स्ड डिपाजिट उत्पाद लांच किया है। इसके लिए ग्राहक ऑनलाइन मात्र तीन मिनट में FD खाता खोल सकता है। इस खाते के साथ आकर्षक ब्याज दर भी प्रदान की जायेगी। एक्सप्रेस FD खाते में ग्राहक 6 से 12 महीने की अवधि के लिए 5,000 से लेकर 90,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं।

Advertisement

Comments