भारत की पहली वायु प्रदूषण वेब रिपॉजिटरी ‘IndAIR’ को किस संगठन ने लांच किया है?
CSIR
राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसन्धान संस्थान (NEERI) ने वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसन्धान परिषद् (CSIR) के साथ मिलकर भारत की प्रथम वायु प्रदूषण वेब रिपॉजिटरी ‘IndAIR’ को लांच किया है। इसका उद्देश्य वायु गुणवत्ता से सम्बंधित अध्ययन को सबके लिए उपलब्ध करवाना है।