मध्य प्रदेश सरकार ने किस शहर में सिख संग्रहालय तथा अनुसन्धान केंद्र की स्थापना करने का निर्णय लिया है?

जबलपुर

मध्य प्रदेश सरकार ने गुरु नानक देव के 550वें पर्व पर जबलपुर में 20 करोड़ रुपये की लागत से सिख संग्रहालय तथा अनुसन्धान केंद्र की स्थापना करने का निर्णय लिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिख धर्म से जुड़े 6 स्थानों को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करने की घोषणा की है, यह स्थान हैं : टेकरी साहिब (भोपाल), इमली साहिब तथा बेटमा साहिब (इंदौर), गुरुद्वारा (ओमकारेश्वर), गुरुनानक घाट गुरुद्वारा (उज्जैन) तथा ग्वारी घाट गुरुद्वारा (जबलपुर)।

Advertisement

Comments