माली का नया प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया?
उत्तर – बौबोऊ सिस्से
माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बौबकार किता ने बौबोऊ सिस्से के नेतृत्व में नई सरकार की घोषणा की है। इससे पूर्व माली के प्रधानमंत्री सौमेय्लोऊ बौबेये मैगा ने कैबिनेट के साथ इस्तीफ़ा दे दिया था। पिछले सप्ताह बौबोऊ सिस्से ने विपक्ष तथा बहुसंख्यक दल के साथ सरकार बनाने के लिए समझौता किया था।