मिस इंडिया 2019 का खिताब किसने जीता?
उत्तर – सुमन राव
राजस्थान की सुमन राव फेमिना मिस इंडिया 2019 बनीं, इस समारोह का आयोजन मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में किया गया। पिछले वर्ष मिस इंडिया का खिताब तमिलनाडु की अनुकृति वास ने जीता था। सुमन राव दिसम्बर, 2019 में मिस वर्ल्ड 2019 में पटाया, बैंकाक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव ने फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया 2019 का खिताब जीता। बिहार की श्रेया शंकर ने मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2019 का खिताब जीता।
सुमन राव
सुमन राव राजस्थान से हैं, वे वर्तमान में नई दिल्ली से बी.कॉम के साथ चार्टर्ड एकाउंटेंसी का कोर्स कर रही हैं। सुमन राव का जन्म 23 नवम्बर, 1999 को हुआ था। सुमन राव मूल रूप से राजस्थान से हैं, परन्तु वे मुंबई में पली बढ़ी हैं।