रसायन शास्त्र में नोबल पुरस्कार 2019 किस क्षेत्र में खोज के लिए दिया गया है?

लिथियम-आयन बैटरी

हाल ही में रसायन शास्त्र में नोबल पुरस्कार 2019 की घोषणा की गयी। इस वर्ष जॉन बी. गुडएनफ, एम.  स्टैनले  विटिंगहम और अकीरा योशिनो को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है। जॉन बी. गुडएनफ अमेरिका के ऑस्टिन  में  यूनिवर्सिटी  ऑफ़ टेक्सास में कार्यरत हैं।  एम. स्टैनले विटिंगहम यूनिवर्सिटी ऑफ़ बिंगहेम्टन तथा अकीरा योशिनो मेजी यूनिवर्सिटी में कार्य करते है।

Advertisement

Comments