हाल ही में सुर्ख़ियों में रहीं श्वेता रावत और शालिनी गुप्ता किस क्षेत्र से जुड़ी हैं?

उत्तर – विज्ञान

हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड एलाइड साइंसेज (डीआईपीएएस), डीआरडीओ की डॉ. श्वेता रावत और केमिकल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी-दिल्ली की डॉ. शालिनी गुप्ता को ‘National Award for Young Women Showing Excellence through Application of Technology for Societal Benefits’ से सम्मानित किया। डॉ. श्वेता ने एक महिला-विशिष्ट फुल बॉडी प्रोटेक्टर विकसित किया है, जबकि डॉ. शालिनी ने बैक्टीरिया सेप्टिसीमिया के पॉइंट-ऑफ-केयर निदान और उपचार के लिए सेप्टिफ़्लोटीएम नामक तकनीक का विकास किया है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *