2002 में फीफा विश्व कप की मेजबानी किस देश को सौंपी गई थी?
2002 में फीफा विश्व कप की मेजबानी जापान को सौंपी गई थी| जापान फीफा विश्व कप की मेजबानी करने वाला पहला एशियाई देश था| फीफा विश्व का फाइनल मुकाबला जापान के योकोहामा में खेला गया था| इस मुकाबलें में ब्राज़ील चैम्पियन बना था| ब्राज़ील 5वीं बार चैम्पियन बना था|