हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 13, 14 व 15 जुलाई, 2019
1. एशिया का सबसे बड़ा सौर उर्जा प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर – रीवा
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित एशिया के सबसे बड़े सौर उर्जा प्रोजेक्ट को भारी वर्षा के कारण काफी नुकसान हुआ है। लगातार भारी वर्षा के कारण कई जगह भूस्लखन की घटनाएँ हुई हैं। वर्षा के रुक जाने के बाद अब मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। बारिश के कारण इस प्रोजेक्ट को लगभग 20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस कारण प्लांट की उत्पादन क्षमता भी कम होकर 90 मेगावाट रह गयी है, जबकि यह प्लांट 740 मेगावट विद्युत् का उत्पादन कर सकता है। जलस्तर में वृद्धि होने के कारण सोलर प्लेट तथा अन्य कई उपकरण जलमग्न हो गये थे।
2. हाल ही में विश्व बैंक का एमडी तथा मुख्य वित्तीय अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – अन्शुला कांत
भारतीय स्टेट बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर अन्शुला कान्त को हाल ही में विश्व का मैनेजिंग डायरेक्टर तथा मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे विश्व बैंक की वित्तीय तथा जोखिम प्रबंधन से सम्बंधित कार्य में शामिल होंगी, इसके लिए वे विश्व बैंक के सीईओ के साथ मिलकर कार्य करेंगी।
3. एंथोनी अमलराज किस खेल से जुड़े हुए हैं।
उत्तर – टेबल टेनिस
एंथोनी अमलराज टेबल टेनिस के खिलाड़ी हैं, हाल ही में उन्होंने जी. साथियन के साथ मिलकर 2019 वर्ल्ड टूर प्लैटिनम ऑस्ट्रलियन ओपन में कांस्य पदक जीता। यह प्लैटिनम इवेंट वाले ऑस्ट्रलियन ओपन में भारत का प्रथम पदक है।
4. हाल ही में एम.जे. राधाकृष्णन का निधन हुआ, वे किस क्षेत्रीय सिनेमा के फिल्ममेकर थे?
उत्तर – मलयालम सिनेमा
एम.जे. राधाकृष्णन एक जाने-माने मलयालम सिनेमेटोग्राफर थे, उनका निधन हाल ही में केरल के तिरुवनंतपुरम में हुआ। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टिल फोटोग्राफर के रूप में की थी। उन्होंने सात बार सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी के लिए केरल स्टेट अवार्ड जीता था।
5. हिमालयी राज्यों के प्रथम सम्मेलन का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा?
उत्तर – उत्तराखंड
उत्तराखंड में हिमालयी राज्यों के प्रथम सम्मेलन का आयोजन मसूरी में 28 जुलाई को किया जायेगा, इस सम्मेलन का मुख्य फोकस सतत विकास होगा। इस सम्मेलन में हिमालयी राज्यों के प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की जायेगी। इस सम्मेलन में उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश,मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम तथा नागालैंड के मुख्यमंत्री तथा अन्य विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में ग्लोबल वार्मिंग के पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा करना तथा जल संरक्षण की विधियों इत्यादि पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान हिमालयी क्षेत्र में सतत विकास के लिए एक्शन प्लान पर कार्य किया जायेगा तथा इसके ड्राफ्ट को नीति आयोग को सौंपा जायेगा।
6. भारत में सबसे बड़े मौखिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने किस संगठन के साथ साझेदारी की है?
उत्तर – AIIMS Centre for Dental Education and Research
स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में सबसे बड़े मौखिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण के लिए AIIMS Centre for Dental Education and Research के साथ साझेदारी की है। इस राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण में देश में दांतों से सम्बंधित रोग के बारे में डाटा एकत्रित किया जायेगा।
7. क्रिकेट विश्व कप 2019 किस टीम ने जीता?
उत्तर – इंग्लैंड
इंग्लैंड ने क्रिकेट विश्व कप 2019 अपने नाम कर लिया है, रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर के बाद पराजित किया। निर्धारित 50 ओवरों में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा, मैच टाई होने के बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर भी टाई रहा। गौरतलब है इंग्लैंड ने पहली बार एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप जीता है।
मुख्य बिंदु
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाये। न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल ने 19 रन, हेनरी निकल्स ने 55, केन विलियमसन ने 30, रॉस टेलर ने 15, टॉम लेथम ने 47, जेम्स नीषम ने 19, कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 16, मिचेल सेंटनर ने ने 5, मैट हेनरी ने 4 तथा ट्रेंट बोल्ट ने 1 रन बनाये। इंग्लैंड के ओर से क्रिस वोक्स तथा लायम प्लंकेट ने 3-3 विकेट लिए, जोफ्रा आर्चर तथा मार्क वुड ने 1-1 विकेट लिए।
इसके जवाब में इंग्लैंड ने भी 50 ओवरों में 241 रन बनाये। इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने 17, जॉनी बेयरस्टो ने 36, जो रूट ने 7, ओइन मॉर्गन ने 9, बेन स्टोक्स ने 84, जोस बटलर ने 59, क्रिस वोक्स ने 2, लायम प्लंकेट ने 10 रन बनाये। न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्गुसन और जेम्स नीषम ने 3-3 विकेट लिए, जबकि मैट हेनरी तथा कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 1-1 विकेट लिए।
मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर का आयोजन किया गया, सुपर ओवर में भी दोनों टीमों का स्कोर टाई हुआ, दोनों टीमों ने सुपर ओवर में 15-15 रन बनाये। इसके बाद मैच का निर्णय टीम द्वारा स्कोर की गयी बाउंड्री के आधार पर लिया गया, ज्यादा बाउंड्री स्कोर करने वाली टीम इंग्लैंड के विजेता घोषित किया गया।
इस मैच में इंग्लैंड के शानदार प्रदर्शन करने वाले बेन स्टोक्स को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
8. खर्ची पूजा किस राज्य से सम्बंधित है?
उत्तर – त्रिपुरा
हाल ही में त्रिपुरा में खर्ची पूजा नामक उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस पूजा में भूमि की पूजा की जाती है। यह उत्सव हिन्दू जनजातियों द्वारा प्रमुख रूप मनाया जाता है। इसमें 14 हिन्दू देवी देवताओं की पूजा की जाती है, इनमे प्रमुख हैं – भगवान् शिव, दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, कार्तिक, गणेश, ब्रह्मा, अबाधि, चन्द्र, गंगा, अग्नि, कामदेव तथा हिमाद्री।
9. किस देश के वैज्ञानिकों ने इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट द्वारा मष्तिष्क की स्टेम सेल को होने वाले नुकसान का पता लगाया है?
उत्तर – अमेरिका
अमेरिका में वैज्ञानिकों ने इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट द्वारा मष्तिष्क की स्टेम सेल हो होने वाले नुकसान का पता लगाया है। ई-सिगरेट व इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन डिलीवरी सिस्टम (ENDS) एक प्रकार की डिवाइस होती हैं जो एक विलय को ऊष्मा प्रदान करके एरोसोल का निर्माण करती हैं, इसमें फ्लेवर होते हैं। ई-सिगरेट ENDS का एक प्रमुख प्रोटोटाइप है। यह डिवाइस जलती नहीं है और न ही यह तम्बाकू का उपयोग करती हैं। यह डिवाइस विलय को वाष्पीकृत करती है, जिसे उपभोक्ता श्वास के साथ अन्दर लेता है। इसके विलय में निकोटीन, प्रोपाइलिन ग्लाइकोल इत्यादि का उपयोग किया जाता है।
10. रायपुर में केंद्र की किस योजना के तहत अग्री-बिज़नेस इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना की गयी है?
उत्तर – राष्ट्रीय कृषि विकास योजना – रफ़्तार
छत्तीसगढ़ के रायपुर में इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में अग्री-बिज़नेस इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना की गयी है, इस केंद्र की स्थापना राष्ट्रीय कृषि विकास योजना – रफ़्तार के तहत की गयी है। इस योजना का उद्देश्य कृषि को एक लाभकारी गतिविधि बनाना है। इस योजना के तहत कृषि-व्यापार को बढ़ावा दिया जायेगा। इसमें युवाओं तथा उद्यमियों को कृषि के विभिन्न क्षेत्र में स्टार्टअप्स के लिए मार्गदर्शन, तकनीक तथा अधोसंरचना उपलब्ध करवाई जाएगी। रायपुर में अग्री-बिज़नेस इन्क्यूबेशन सेंटर की सहायता से कृषि तथा सम्बंधित क्षेत्रों में नवोन्मेष तथा कौशल निर्माण इत्यादि कार्य किये जायेंगे।
Yeh eak acha platform hai .
Current affairs ka
Bhut acha hai sbke liye
Current affairs ka ye knowledgw
Yes u r right
Thanku
current affairs good knowledge
very good platform for current update. one suggestion may be take place that english words type in bilingual for more clarity.
कई एग्जाम में मुझे gktoday वेबसाइट के और यूट्यूब वीडियो से करेंट अफेयर्स के सवाल हूबहू टकराया है।धन्यवाद टीम gktoday