हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 27-28 जुलाई, 2019
1. राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण का नया चेयरपर्सन किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – बद्री नारायण शर्मा
राजस्थान कैडर के 1985 बैच के आईएएस अफसर बद्री नारायण शर्मा को राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण का चेयरपर्सन पुनः नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण यह सुनिश्चित करता है कि उपभोक्ताओं को वस्तु व सेवा कर के तहत कम हुई कीमतों का लाभ मिल सके। इसकी स्थापना केंद्रीय वस्तु व सेवा कर अधिनियम,2017 के सेक्शन 171 के तहत की गयी थी। राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण के पास किसी इकाई अथवा बिज़नेस के पंजीकरण को रद्द करने कि शक्ति है, यदि कोई इकाईGST के तहत कम कर का लाभ ग्राहकों को नहीं पहुंचाता तो राष्ट्रीय मुनाफाखोरी प्राधिकरण उस इकाई का पंजीकरण रद्द कर सकते हैं।
2. “चन्द्रशेखर – द लास्ट आइकॉन ऑफ़ आइडियोलॉजीकल पॉलिटिक्स” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर – हरिवंश तथा रवि दत्त बाजपाई
“चन्द्रशेखर – द लास्ट आइकॉन ऑफ़ आइडियोलॉजीकल पॉलिटिक्स” नामक पुस्तक के लेखक राज्य सभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश तथा लेखक रवि दत्त बाजपाई हैं। इस पुस्तक को हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने बालयोगी ऑडिटोरियम में लांच किया। इस पुस्तक में देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चन्द्र शेखर की निम्न-मध्य वर्गीय पृष्ठभूमि से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक के सफ़र का वर्णन किया गया है।
3. हाल ही में किस केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) द्वारा सिक्यूरिटीपीडिया को लांच किया गया है?
उत्तर – केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हाल ही में यूट्यूब की तर्ज पर कस्टमाइज्ड विडियो इंटरफ़ेस “CISFTube” तथा एक ऑनलाइन विश्व ज्ञान कोष “सिक्यूरिटीपीडिया”को लांच किया है। “सिक्यूरिटीपीडिया” के द्वारा सुरक्षा बलों को सुरक्षा सबंधी मुद्दों, नवीनतम टेक्नोलॉजी इत्यादि के बारे में अपडेट्स उपलब्ध करवाई जायेंगी। CISFTube एक ऑनलाइन विडियो डेटाबेस है, इसमें CISF से सम्बंधित विडियो उपलब्ध होंगे।
4. सोलर रूफटॉप इंस्टालेशन में पहले स्थान पर कौन सा राज्य है?
उत्तर – गुजरात
भारत सरकार ने 2022 तक 40,000 मेगावाट रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट्स की स्थापना का लक्ष्य रखा है, इसमें घर की छतों पर लगाए जाने सोलर पैनल भी शामिल है। दरअसल नवीन व नवीकरणीय उर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने इन सन्दर्भ में राज्यसभा में जवाब दिया है।
मुख्य बिंदु
केन्द्रीय नवीन व नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय द्वारा “ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर प्रोग्राम” का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
भारत में रूफटॉप सोलर इंस्टालेशन : 18 जुलाई, 2019 तक भारत में 1700 मेगावाट के ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सिस्टम स्थापित किये जा चुके हैं। औसतन रूफटॉप सोलर प्लांट से 1.5 मिलियन यूनिट प्रति मेगावाट/वर्ष उर्जा का उत्पादन किया जा रहा है।
गुजरात मॉडल : रूफटॉप सोलर इंस्टालेशन में क्षेत्रफल के आधार पर गुजरात देशभर में पहले स्थान पर है, गुजरात में 261.97 मेगावाट रूफटॉप सौर उर्जा का उत्पादन किया जा रहा है। 261.97 मेगावाट में से 183.51मेगावाट उर्जा का उत्पादन सब्सिडी से प्रदान किये गये उपकरणों से किया जा रहां है। गुजरात के बाद महाराष्ट्र में 198.52 मेगावाट तथा तमिलनाडु में 151.62 मेगावाट सौर उर्जा का उत्पादन रूफटॉप सोलर पैनल से किया जा रहा है।
5. अत्तूर रवि वर्मा का हाल ही में निधन हुआ, वे किस भाषा के कवि व अनुवादक थे?
उत्तर – मलयालम
अत्तूर रवि वर्मा मलयालम भाषा के जाने-माने कवि तथा अनुवादक थे, उनका निधन 26 जुलाई, 2019 को केरल के थ्रिस्सुर में हुआ। उन्होंने अपने जीवनकाल में एज़ुथाचन पुरस्कारम, आशान अवार्ड, केरल साहित्य अकादमी अवार्ड, केंद्र साहित्य अकादमी अवार्ड जैसे पुरस्कार जीते हैं। उनकी प्रमुख रचनाएँ इस प्रकार हैं : कविता, अत्तूर रवि वर्मायेडे कविताकल, जे.जे. चिला कुरिप्पुकल, ओरु पुलिमराथिन्ते कथा, नाले मत्तोरू नल मातरम, रंदम यमनगलुड़े कथा तथा पुथुनानूरु इत्यादि।
6. TIFF 2019 में ट्रिब्यूट एक्टर अवार्ड किसे प्रदान किया जायेगा?
उत्तर – मेरील स्ट्रीप
अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप को प्रथम TIFF ट्रिब्यूट एक्टर अवार्ड प्रदान किया जायेगा। उन्हें यह सम्मान 44वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (TIFF-2019) के दौरान दिया जायेगा। मेरिल स्ट्रीप को यह सम्मान 9 सितम्बर को प्रदान किया जायेगा। उन्हें यह सम्मान पांच दशक तक सिनेमा तथा टेलीविज़न में योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है। मेरिल स्ट्रीप तीन बार ऑस्कर जीत चुकी हैं, उन्होंने “द आयरन लेडी”,”सोफीज़ चॉइस” तथा क्रेमर वर्सस क्रेमर” के लिए ऑस्कर पुरस्कार प्रदान किया गया था। “एंजेल्स इन अमेरिका” के लिए उन्हें एमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
7. किस अरब राष्ट्र ने हाल ही में पानी के भीतर सैन्य संग्रहालय को लांच किया है?
उत्तर – जॉर्डन
हाल ही में जॉर्डन ने अकाबा के तट पर पानी के भीतर सैन्य संग्रहालय को लांच किया है, इसमें कई टैंक, एम्बुलेंस, मिलिट्री क्रेन, ट्रूप कैरिएर, एंटी-एयरक्राफ्ट बैटरी तथा कॉम्बैट हेलिकॉप्टर इत्यादि हैं। इस संग्रहालय का उद्देश्य रोमांच पसंद करने वाले पर्यटकों को आकर्षति करना है।
8. हाल ही में वस्तु व सेवा कर परिषद् ने विद्युत् वाहनों पर GST दर को 12% से घटाकर कितना किया?
उत्तर – 5%
देश में विद्युत् वाहनों को बढ़ावा देने के लिए वस्तु व सेवा कर परिषद् ने GST दर को 12% से कम करके 5% कर दिया है। यह नई दर 1 अगस्त, 2019 से लागू हो जाएगी। परिषद् ने स्थानीय अधिकारियों द्वारा इलेक्ट्रिक बसें किराए पर लेने को GST में छूट देने का निर्णय लिया है। इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लिया। यह 5 जुलाई को बजट प्रस्तुत किये जाने के बाद प्रथम GST परिषद् की बैठक थी।
9. हाल ही में किस अर्थशास्त्री ने “सहमती” नामक अकाउंट अग्रीगेटर का अनावरण किया?
उत्तर – नंदन निलेकणी
“आधार” के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नंदन निलेकणी ने हाल ही में “सहमती” नामक अकाउंट अग्रीगेटर को लांच किया। इस अकाउंट अग्रीगेटर के माध्यम से लोग तथा छोटे व्यवसाय अपनी वित्तीय जानकारी थर्ड पार्टी के साथ सुरक्षित तरीके से साझा कर सकते हैं। अब तक 6 अग्रीगेटर को भारतीय रिज़र्व बैंक से मंज़ूरी मिली है, यह अकाउंट अग्रीगेटर हैं : include NESL Asset Data, CAMS Finserv Financial Services, Cookiejar Technologies Pvt Ltd, FinSec AA Solutions Pvt Ltd, Yodlee Finsoft Pvt Ltd, and Jio Information Solutions।
10. किस IIT के अनुसंधानकर्ताओं ने सुपरबग्स के लिए नवीन मॉलिक्यूलर फ्रेमवर्क का विकास किया है?
उत्तर – IIT कानपूर
IIT कानपूर के अनुसंधानकर्ताओं तथा केन्द्रीय औषधि अनुसन्धान संस्थान (CDRI) ने सुपरबग्स को नष्ट करने के लिए नवीन मॉलिक्यूलर फ्रेमवर्क का विकास किया है। इसके द्वारा उन सुपरबग्स को नष्ट किया जा सकेगा जो निरंतर अधिकतर एंटीबायोटिक दवाओं के विरुद्ध प्रतिरोध क्षमता विकसित कर रहे हैं। इस नए फ्रेमवर्क से कीटाणुओं में होने वाली वृद्धि पर रोक लगेगी। अध्ययन के लिए वैज्ञानिकों ने स्ट्रेफीलोकोकस औरियस नामक बैक्टीरिया का उपयोग किया।
so good
Hindi current affairs के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद