महामाया मंदिर, रायपुर
महामाया मंदिर रायपुर में महाराजबंध मंदिर के पास खारून नदी के तट पर पुराने किले क्षेत्र में स्थित है। देवी महामाया को भगवान विष्णु और शिव की शक्तियों का मिश्रण माना जाता है। उसे दुर्गा और महिषासुर मर्दिनी या जगदम्बे के रूप में भी जाना जाता है। कलचुरी युग में निर्मित मूल मंदिर को कई बार बाद में पुनर्निर्मित किया गया था। निकट ही समलेश्वरी मंदिर है जो देवी समलाई को समर्पित है।