C40 मेयर्स समिट का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?

कोपेनहेगेन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल 2019 C407 वर्ल्ड मेयर्स समिट में डेनमार्क के कोपेनहेगेन में हिस्सा लेंगे। इस इवेंट में वे प्रदूषण को कम करने के लिए उठाये जा रहे क़दमों के बारे में बताएँगे तथा ऑड-इवन योजना पर रौशनी डालेंगे। इस  इवेंट का आयोजन 9-12 अक्टूबर के दौरान किया जायेगा।

Advertisement

Comments