स्वास्थ्य मंत्रालय ने तकनीकी सहयोग के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ समझौता किया

केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने तकनीकी सहयोग के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ समझौता पर हस्ताक्षर किये। इस समझौते के तहत बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन स्वास्थ्य मंत्रालय को तकनीकी व प्रबंधकीय सहायता उपलब्ध करवाएगा।
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन प्राथमिक स्वास्थ्य से सम्बंधित पहलुओं को मज़बूत करने में स्वास्थ्य मंत्रालय की सहायता करेगा। इसमें मातृत्व मृत्यु दर को कम करना, बाल मृत्यु दर को कम करना, पोषण को बढ़ावा देना तथा टीकाकरण की पहुँच को बढ़ाना शामिल है।
बिल एंड मेलिंडा फाउंडेशन
यह एक निजी फाउंडेशन है, इसकी स्थापना बिल गेट्स तथा उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स द्वारा की गयी थी। इसकी स्थापना वर्ष 2000 में की गयी थी, यह सीएटल में स्थित है। यह विश्व की सबसे बड़ी परोपकारी संस्थाओं में से एक है। इसके तीन ट्रस्टी हैं : बिल गेट्स, मेलिंडा गेट्स तथा वारेन बफेट। यह संस्था विकासशील देशों में लोगों के स्वास्थ्य में सुधार करने तथा उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कार्य करती है।
Month: करेंट अफेयर्स - नवंबर, 2019
Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
Tags:Bill and Melinda Gates Foundation , Bill Gates , Warren Buffett , बिल एंड मेलिंडा फाउंडेशन , बिल गेट्स , मेलिंडा गेट्स , वारेन बफेट
Comments