HarmonyOS : हुवावे ने लांच किया अपना ऑपरेटिंग सिस्टम

चीनी टेलिकॉम कंपनी हुवावे ने अपना ऑपरेटिंग सिस्टम हारमनी ओ.एस. (चीनी में होन्गमेंग) लांच किया है। इसे हुवावे के कंज्यूमर बिज़नस के प्रमुख रिचर्ड यू ने लांच किया। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को ऐसे समय में लांच किया गया है जब हुवावे अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के कारण गूगल के एंड्राइड प्लेटफार्म की पहुँच को खोने की स्थिति में है। हुवावे 2012 से इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य कर रहा था।
HarmonyOS
HarmonyOS भविष्य का ऑपरेटिंग सिस्टम है, यह काफी सुरक्षित है। यह एंड्राइड और iOS से काफी अलग है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के पहले वर्जन को 2019 में स्मार्ट स्क्रीन उत्पादों पर लांच किया गया था। बाद में इस ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग स्मार्ट डिवाइस, वेरेबल डिवाइसेस इत्यादि पर किया जायेगा।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हुवावे पर चीनी इंटेलिजेंस कंपनियों को बैकडोर एक्सेस प्रदान करने का आरोप लगाया था। हुवावे विश्व की अग्रणी 5जी उपकरण निर्माता कंपनी है, यह विश्व की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी है।
Month: करेंट अफेयर्स – अगस्त, 2019
Categories: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
Comments