भारतीय तटरक्षक बल ऑफशोर पट्रोल वेसल ‘वराह’ को कमीशन किया गया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 25 सितम्बर, 2019 को चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट में भारतीय तटरक्षक बल ऑफशोर पट्रोल वेसल ‘वराह’ को कमीशन किया। इसका निर्माण लार्सेन एंड टूब्रो शिपबिल्डिंग लिमिटेड द्वारा किया गया है।
यह नया पोत को न्यू मंगलोर से ऑपरेट करेगा, यह कन्याकुमारी तक के क्षेत्र को कवर करेगा। यह कमांडर कोस्ट गार्ड (पश्चिमी क्षेत्र) के नियंत्रण में कार्य करेगा। इस पोत में 14 अफसर तथा 89 कर्मचारी कार्य करेंगे। इस पोत से भारतीय तटरक्षक बल की समुद्री आतंकवाद, तस्करी तथा अन्य समुद्री समस्याओं से निपटने की क्षमता में वृद्धि होगी।
ICGS वराह
यह 98 मीटर के 7 ऑफशोर पट्रोल वेसल की श्रृंखला का चौथा पोत है। इसका निर्माण लार्सेन एंड टूब्रो द्वारा उत्तरी चेन्नई में कटुपल्ली शिप बिल्डिंग यार्ड में किया गया है।
विशेषताएं
- इस पोत में नवीनतम नौसंचालन तथा संचार उपकरण लगाए गये हैं।
- यह एक ट्विन एगिने हेलीकाप्टर तथा 4 हाई स्पीड बोट ले जाने में सक्षम है।
- इसमें अत्याधुनिक सेंसर तथा मशीनरी का उपयोग किया गया है। इसमें 33 मिलीमीटर की गन भी लगायी गयी है।
- इस पोत में इंटीग्रेटेड ब्रिज सिस्टम, ऑटोमेटेड पॉवर मैनेजमेंट सिस्टम, इंटीग्रेटेड प्लेटफार्म मैनेजमेंट सिस्टम तथ हेलो ट्रेवर्सिंग सिस्टम भी उपलब्ध हैं।
Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
Month: करेंट अफेयर्स – सितंबर, 2019
Tags:ICGS Varaha , ICGS वराह , ऑफशोर पट्रोल वेसल , भारतीय तटरक्षक बल , राजनाथ सिंह , लार्सेन एंड टूब्रो