असम में लांच किया गया ‘ग्रासरूट ओलिंपिक – मिशन टैलेंट हंट’
असम ओलिंपिक संघ ने हाल ही में ‘ग्रासरूट ओलिंपिक – मिशन टैलेंट हंट’ कार्यक्रम लांच किया। इसका उद्देश्य राज्य में प्रतिभाओं की खोज करना है तथा उन्हें ओलिंपिक के लिए तैयार करना है। इस लांच की घोषणा असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा की गयी। सर्बानंद सोनोवाल असम ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष हैं।
मुख्य बिंदु
असम ओलिंपिक संघ की कार्यकारी बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गये। इस बैठक में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए असम ओलिंपिक संघ की कई उप-समितियों का गठन किया गया। खेल इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन असम में 10-22 जनवरी, 2020 के दौरान किया जायेगा। असम ओलिंपिक संघ की बैठक में तय किया गया कि राज्य में पांच इस प्रकार के खेल इवेंट्स आयोजित किये जायेंगे जिसमे 10 से 60 वर्ष के खिलाडियों को हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।
Categories: राज्यों के करेंट अफेयर्स
Month: करेंट अफेयर्स - नवंबर, 2019
Tags:Assam Olympic Association , Grassroot Olympic – Mission Talent Hunt , Sarbananda Sonowal , असम ओलिंपिक संघ , खेलो इंडिया , खेलो इंडिया यूथ गेम्स , ग्रासरूट ओलिंपिक , ग्रासरूट ओलिंपिक – मिशन टैलेंट हंट , सर्बानंद सोनोवाल