पाकिस्तान ने किया शाहीन-I बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण
पाकिस्तान ने सतह से सतह तक मार कर सकने वाली शाहीन-I मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण एक प्रशिक्षण अभ्यास के अंतर्गत किया गया है। इससे कुछ दिन पहले भारत ने अग्नि-II सतह से सतह तक मार कर सकने वाली मिसाइल का परीक्षण किया था, अग्नि-II की रेंज लगभग 2,000 किलोमीटर है।
शाहीन-I
यह एक छोटी दूरी की सुपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल है। इसका विकास पाकिस्तान के नेशनल इंजीनियरिंग एंड साइंटिफिक कमीशन (NESCOM) तथा नेशनल डिफेन्स काम्प्लेक्स (NDC) द्वारा मिलकर किया गया है। इस मिसाइल का डिजाईन चीनी मिसाइल M-9 पर आधारित है।
इस मिसाइल सभी तरह के वॉर-हेड ले जाने में सक्षम है। इस मिसाइल की रेंज लगभग 650 किलोमीटर है। इस मिसाइल की ज़द में कई भारतीय शहर आ सकते हैं। इस मिसाइल में दो चरण वाले ठोस-इंधन राकेट मोटर का उपयोग किया गया है।
Categories: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
Month: करेंट अफेयर्स - नवंबर, 2019
Tags:Agni 2 , Indian Missiles vs Pakistani Missiles , NDC) , NESCOM , Shaheef vs Agni , Shaheen 1 , अग्नि II , नेशनल इंजीनियरिंग एंड साइंटिफिक कमीशन , नेशनल डिफेन्स काम्प्लेक्स , शाहीन-I