हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 9 जनवरी, 2019

1. हाल ही में कैबिनेट ने आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए सरकारी नौकरी तथा उच्च शिक्षण संस्थानों में कितने प्रतिशत आरक्षण को मंज़ूरी दी?
उत्तर – 10%
हाल ही में केंद्र सरकार ने सरकारी नौकरी तथा उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों के लिए 10% आरक्षण की घोषणा की। इसके बाद सामान्य वर्ग के उन लोगों को भी आरक्षण का लाभ मिल सकेगा जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए है।
रिपोर्ट के अनुसार इस आरक्षण का लाभ उन्हें मिलेगा जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम है तथा जिनके पास 5 एकड़ से कम भूमि है।
2. संचार नेविगेशन तथा निगरानी के लिए किस भारतीय संगठन ने SAMEER नामक संगठन के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये?
उत्तर – भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI)
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने हाल ही में SAMEER (Society for Applied Microwave Electronics Engineering and Research) के साथ संचार नेविगेशन तथा निगरानी के क्षेत्र में संयुक्त शोध कार्यक्रम के लिए MoU पर हस्ताक्षर किये। SAMEER एक स्वायत्त अनुसंधावा व विकास संस्थान है, यह केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।
3. जवाहर नवोदय विद्यालय में आत्महत्या के मामलों की जांच के लिए किसकी अध्यक्षता में टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है?
उत्तर – डॉ. जितेन्द्र नागपाल
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों के आत्महत्या के मामलों की जांच पड़ताल के लिए डॉ. जितेन्द्र नागपाल की अध्यक्षता में टास्क फ़ोर्स का गठन किया है। डॉ. नागपाल एक मनोवैज्ञानिक हैं। यह टास्क फ़ोर्स जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों द्वारा आत्महत्या करने के कारणों की जांच करेगी। इसका उद्देश्य छात्रों की आत्महत्या पर रोकथाम लगाना है। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय प्रत्येक जवाहर नवोदय विद्यालय में दो पूर्णकालिक काउंसलर (एक स्त्री व एक पुरुष) नियुक्त करने की योजना पर कार्य कर रहा है।
4. खोजी पत्रकारिता के लिए रामनाथ गोएंका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवार्ड किसे प्रदान किया गया?
उत्तर – एस. विजय कुमार
द हिन्दू अख़बार के सीनियर डिप्टी एडिटर एस. विजय कुमार को खोजी पत्रकारिता के लिए रामनाथ गोएंका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवार्ड प्रदान किया गया। उन्हें यह पुरस्कार केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में 7 जनवरी को प्रदान किया। ब्राडकास्टिंग श्रेणी में खोजी पत्रकारिता के लिए यह पुरस्कार इंडिया टुडे टीवी के आनंद कुमार पटेल को प्रदान किया गया। राजनीतिक रिपोर्टिंग के लिए ABP न्यूज़ नेटवर्क के ब्रजेश राजपूत तथा इंडियन एक्सप्रेस के सुशांत कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया। पर्यावरण रिपोर्टिंग श्रेणी में NDTV के सुशील चन्द्र बहुगुणा तथा ऑनलाइन मैगज़ीन “द वायर” की संध्या रविशंकर को सम्मानित किया गया।
5. किस देश ने 2019 हॉपमैन कप खिताब जीता?
उत्तर – स्विट्ज़रलैंड
स्विट्ज़रलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में हॉपमैन कप के 31वें संस्करण को जीता, स्विस टीम में रॉजर फेडरर और बेलिंडा बेनसिच थे। उन्होंने निर्णायक मिश्रित युगल वर्ग में एलेग्जेंडर ज्वेरेव और एंजलिक कर्बर की जोड़ी को 4-0, 1-4, 4-3 से पराजित किया। इसके साथ ही रॉजर फेडरर तीन बार हॉपमैन कप जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने। इसके अतिरिक्त स्विट्ज़रलैंड हॉपमैन कप को डिफेन्ड करने वाला पहला देश भी बन गया।
6. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 का आयोजन किस स्थान पर किया जायेगा?
उत्तर – पुणे
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 के दूसरे संस्करण का आयोजन महाराष्ट्र के पुणे में 9 जनवरी से किया जायेगा। इन खेलों में मनु भाकर और सौरभ चौधरी जैसे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस स्पर्धा में तीन 10-वर्षीय खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे, इसमें झारखण्ड के फुटबॉलर प्रतिमा कुमार, मिजोरम के हॉकी खिलाड़ी लाल्टलनछुंगी तथा पश्चिम बंगाल के राइफल शूटर अभिनव शॉ शामिल हैं।
7. केंद्र सरकार ने किन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय एक ही बैंक में किया है?
उत्तर – पंजाब ग्रामीण बैंक, मालवा ग्रामीण बैंक तथा सतलुज ग्रामीण बैंक
केंद्र सरकार ने तीन ग्रामीण बैंकों पंजाब ग्रामीण बैंक, मालवा ग्रामीण बैंक तथा सतलुज ग्रामीण बैंक का विलय एक ही बैंक में कर दिया है। इन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के प्रयोजक नाबार्ड, पंजाब सरकार, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक तथा पंजाब व सिंध बैंक हैं।
8. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री कौन बनीं?
उत्तर – गीता गोपीनाथ
गीता गोपीनाथ को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अपना प्रमुख मुख्य नियुक्त किया। उन्हें I मौरिस ओब्स्टफेल्ड के स्थान पर नियुक्त किया गया है, वे दिसम्बर, 2018 में सेवानिवृत्त हुए थे। इससे पहले भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी इस पद पर कार्य कर चुके हैं। गीता गोपीनाथ अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की 11वीं मुख्य अर्थशास्त्री हैं।
वर्तमान में गीता गोपीनाथ हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्राध्यापक के पद पर कार्य कर रही हैं। वे अर्थशास्त्र की प्रोफेसर हैं। इसके अतिरिक्त वे केरल के मुख्यमंत्री की आर्थिक सलाहकार भी हैं। गीता गोपीनाथ का जन्म 8 दिसम्बर, 1971 को मैसूर में हुआ था। वे अमेरिकी नागरिक हैं। उन्होंने स्नातक की डिग्री दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की। उन्होंने स्नातकोत्तर की डिग्री दिल्ली स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स और यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाशिंगटन से प्राप्त की। उन्होंने अर्थशास्त्र में पीएचडी वर्ष 2001 में प्रिन्सटन विश्वविद्यालय से की थी।
9. आल इंडिया रेडियो राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 2019 किस स्थान पर किया जायेगा?
उत्तर – चेन्नई
आल इंडिया रेडियो राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 2019 का आयोजन चेन्नई में 10 जनवरी, 2019 को किया जायेगा। इसका उद्घाटन तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा किया जायेगा। इस सम्मेलन में भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल 22 भाषाओँ के कवि हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम का प्रसारण 25 जनवरी को किया जायेगा।
10. व्यक्तिगत कानून (संशोधन) बिल, 2018 के तहत किस रोग को तलाक का आधार बनाने से हटा दिया गया है?
उत्तर – कुष्ठरोग
लोकसभा ने हाल ही में व्यक्तिगत कानून (संशोधन) विधेयक 2018 पारित किया। इस बिल को केन्द्रीय राज्य कानून मंत्री पी. पी.चौधरी द्वारा प्रस्तुत किया गया था। इस बिल के द्वारा पांच व्यक्तिगत कानूनों (हिन्दू विवाह अधिनयम, मुस्लिम विवाह विच्छेद अधिनियम, विवाह विच्छेद अधिनियम(ईसाईयों के लिए), विशेष विवाह अधिनियम तथा हिन्दू एडॉप्शन व मेंटेनेंस एक्ट) में कुष्ठ रोग को तलाक का आधार नहीं रखा जायेगा।
इस बिल को लोकसभा में अगस्त, 2018 में प्रस्तुत किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य तलाक के लिए कुष्ठरोग के आधार को हटाना है। विधि आयोग ने 256वीं रिपोर्ट में कहा था कि कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों के विरुद्ध भेदभावपूर्ण कानूनों व प्रावधानों को हटाया जाना चाहिए। 2014 में सर्वोच्च न्यायालय ने कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए केंद्र और राज्यों सरकारों को कदम उठाने के लिए कहा था।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कुष्ठ रोग अब एक साध्य रोग है, इसलिए यह संशोधन करना आवश्यक है।
कुष्ठरोग एक संक्रामक बैक्टीरियल रोग है, यह मायकोबैक्टीरियम लेप्रे के कारण होगा है। यह रोग मुख्य रूप से त्वचा, सम्बंधित तंत्रिकाओं तथा आखों को प्रभावित करता है। भारत सरकार ने इस रोग को समाप्त करने के लिए राष्ट्रीय कुष्ठरोग निवारण कार्यक्रम शुरू किया है। भारत में अब कुष्ठरोग एक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या नहीं है, इसका अर्थ यह है कि देश में 10,000 लोगों में से 1 व्यक्ति से कम इस रोग से प्रभावित है।
इसके अलावा यह समिति असम विधानसभा तथा स्थानीय निकायों में असमी लोगों के लिए आवश्यक आरक्षण की मात्रा का अनुमान भी लगाएगी।

Advertisement

Comments

  • Bheemdassahu
    Reply

    thanks

  • amit jangid
    Reply

    very good questions and matter
    thanks a lot

  • nalini sharma
    Reply

    thank you very much

  • Raj Kumar
    Reply

    Super facts knowledge

  • Ravit Kumar Gautam
    Reply

    ???????!

  • Nikesh Kumar sahni
    Reply

    Very nice question Sir ji

  • Prahladsingh
    Reply

    Very most question

  • Thakur Ashvani singh
    Reply

    Very very nice Sir and thanks to all

  • Aishwary
    Reply

    Supperbb….#

  • ASHISH CHAVHAN
    Reply

    thanku sir

  • sureshmeena
    Reply

    super g.k.

  • Ravi
    Reply

    good evening sir very nice description all questions

  • Anil
    Reply

    good evening sir very nice description all questions

  • Lallu Faizabad
    Reply

    Goooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooood

  • brajesh kumar
    Reply

    very nice question and solution.

  • MANOJ KUMAR
    Reply

    AWESOME

  • Parikshit mahato
    Reply

    Very nice current sir

  • N.Kr.Tudu
    Reply

    Very nice current gk

  • priyanka kumari
    Reply

    thanks sir..

  • Ashi
    Reply

    Thanks

  • dimpy
    Reply

    Thanku

  • mukesh
    Reply

    thnx

  • pawan jatt
    Reply

    thanks

  • Bal kishan
    Reply

    Thanks

  • Bal kishan prajapati
    Reply

    Osm

  • Manish Kumar azad
    Reply

    Good sir nice questions sir solutions

  • Bitu
    Reply

    Jhakas.

Cancel Reply