हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 25-26 नवम्बर, 2018

1. किस भारतीय संगठन ने वर्षा के प्रभाव को मॉनिटर करने के लिए “इम्पैक्ट बेस्ड फोरकास्टिंग एप्रोच” नामक तकनीक का विकास किया?
उत्तर – भारतीय मौसम विज्ञान विभाग
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग “इम्पैक्ट बेस्ड फोरकास्टिंग एप्रोच” नामक नवीन तकनीक का विकास किया है, इस तकनीक की सहायता से नदियों व जलाशयों में वर्षा के दौरान बढ़े हुए जलस्तर का अनुमान लगाने में सहायता मिलेगी। इसकी सहायता से सरकारी एजेंसियों को वर्षा के प्रभाव को सूक्ष्मतापूर्वक मापने में सहायता मिलेगी और वे समय पर निर्णय ले सकेंगीं। इससे केरल की तरह भयानक स्थितियों से बचा जा सकता है। इस तकनीक की सहायता से जलाशय से समय पर पानी छोड़ने का फैसला लिया जा सकता है।
2. IFFI 2018 में किस फिल्ममेकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया?
उत्तर – डैन वोलमैन
इजराइल के फिल्ममेकर डैन वोलमैन को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2018 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस वर्ष IFFI 2018 में इजराइल फोकस कंट्री है। जबकि झारखण्ड को इस वर्ष IFFI में फोकस स्टेट चुना गया है। इस वर्ष ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी राज्य को फोकस स्टेट चुना गया है। IFFI में इस बार दृष्टिबाधित बच्चों के लिए विशेष पैकेज तैयार किया गया है, इस सेक्शन में शोले और हिचकी फ़िल्में प्रदर्शित की जायेंगी। इसके अलावा ट्युनिशियाई फिल्मों के लिए भी विशेष प्रदर्शनी रखी गयी है।
3. किस भारतीय अभिनेत्री को एशिया प्रशांत स्क्रीन अवार्ड्स 2018 में FIAPF से सम्मानित किया गया?
उत्तर – नंदिता दास
नंदिता दास को 29 नवम्बर को ब्रिसबेन में FIAPF (International Federation of Film Producers Association) अवार्ड 2018 से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें एशिया प्रशांत क्षेत्र में फिल्म के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जायेगा। वे “1947 अर्थ”, “फायर”, “फ़िराक” इत्यादि फिल्मों में बतौर अभिनेत्री व निर्देशक के रूप में कार्य कर चुकी हैं।
4. पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 का एंथम सॉंग किस संगीतकार द्वारा तैयार किया गया है?
उत्तर – ए. आर. रहमान
हाल ही में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा में आयोजित किये जाने वाले हॉकी विश्व कप 2018 का एंथम सोंग लांच किया, इसे ए. आर. रहमान द्वारा तैयार किया गया है। इस एंथम सोंग के लिरिक्स “जय हिन्द, जय इंडिया” हैं। यह लिरिक्स गुलज़ार द्वारा लिखे गये हैं।
पुरुष हॉकी विश्व कप के 14वें संस्करण का आयोजन ओडिशा के भुबनेश्वर में 28 नवम्बर से 16 दिसम्बर, 2018 के बीच किया जायेगा। इस हॉकी विश्व कप में 16 देश हिस्सा लेंगे। इस विश्व कप का आयोजन भुबनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में किया आयेगा। इस पुरुष हॉकी विश्व कप में भाग लेने वाले टीमें हैं : भारत, इंग्लैंड, मलेशिया, कनाडा, पाकिस्तान, चीन, बेल्जियम, जर्मनी, न्यूजीलैंड, स्पेन, आयरलैंड, फ्रांस, अर्जेंटीना, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया तथा दक्षिण अफ्रीका।
5. पर्वतीय औषधि पर 12वीं विश्व कांग्रेस का आयोजन किस शहर में किया गया?
उत्तर – काठमांडू
पर्वतीय औषधि पर 12वीं विश्व कांग्रेस का आयोजन नेपाल के काठमांडू में किया गया, इसकी शुरुआत 21 नवम्बर को हुई। इसकी थीम “हिमालय के ह्रदय में पर्वतीय औषधि” थी। इस द्विवार्षिक सम्मेलन में उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में पायी जाने वाले औषधियों के अनुसन्धान कार्य पर फोकस किया जाता है। इस सम्मेलन में 40 देशों के 400 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, इसमें भारत, अमेरिका, चीन, जापान, इंग्लैंड और इटली जैसे देश भी शामिल थे। इस इवेंट का आयोजन इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर माउंटेन मेडिसिन द्वारा किया जाता है। इस सम्मेलन का आयोजन पहली बार नेपाल में हुआ है।
6. हाल ही में किस भारतीय मुक्केबाज़ ने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2018 में स्वर्ण पदक जीता ?
उत्तर – मैरी कॉम
भारत की महान मुक्केबाज़ मैरी कॉम ने नई दिल्ली में विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता, यह विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उनका 6वां स्वर्ण पदक हैं। फाइनल में मैरी कॉम ने युक्रेन की 22 वर्षीय युवा मुक्केबाज़ हाना ओखोता को पराजित किया। मैरी कोम ने यह पदक 35 वर्ष की आयु में जीता। इस पदक को जीतने के साथ ही मैरी कोम 6 स्वर्ण पदकों के साथ विश्व बॉक्सिंग इतिहास की सबसे सफल बॉक्सर बन गयी हैं। मैरी कॉम ने 2002 में अनाताल्या, 2005 में पोदोस्ल्क, 2006 में नईं दिल्ली, 2008 में निंगबो सिटी में, 2010 में ब्रिजटाउन तथा 2018 में नई दिल्ली में विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। इसके अलावा 2001 में उन्होंने स्क्रैंटन में आयोजित विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।
7. इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2019 के अनुसार भारत में रोज़गार प्रदान करने के मामले में पहले स्थान पर कौन सा राज्य है?
उत्तर – आंध्र प्रदेश
हाल ही में इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2019 के 6वें संस्करण को जारी किया, इस रिपोर्ट में रोज़गार प्रदान करने के मामले में आंध्र प्रदेश को पहला स्थान प्राप्त हुआ। आंध्र प्रदेश के बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः राजस्थान और हरियाणा रहे। इस रिपोर्ट में 70% युवाओं को व्यवसायिक मार्गदर्शन की कमी के कारण अपने कौशल के मुताबिक उचित नौकरी नहीं मिल पाती। यह रिपोर्ट में इस तथ्य को भी रेखांकित किया गया है कि FMCG स्टार्टअप्स तक सभी युवाओं को पेड अथवा अनपेड इंटर्न शिप प्रोग्राम उपलब्ध करवाते हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार सभी राज्यों में बहुत कम छात्रों ने पिछले 12 महीनों में कम से कम 1 इंटर्नशिप में हिस्सा लिया है। बी.टेक/बी.ई. में रोज़गार के स्तर पिछले वर्ष 42.08% से बढ़कर 63.11% तक पहुँच गये हैं। परन्तु MBA और पोलीटेक्नीक में रोज़गार के स्तर काफी निम्न 47.18% और 45.90 % है। इस सर्वेक्षण को व्हीबॉक्स, पीपलस्ट्रोंग, भारतीय उद्योग संघ (CII) द्वारा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (AICTE) तथा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) तथा भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) के साथ मिलकर किया गया है।
8. फेफड़ों के स्वास्थ्य पर 2019 में विश्व सम्मेलन का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
उत्तर – भारत
2019 में फेफड़ों के स्वास्थ्य पर 50वां वैश्विक सम्मेलन भारत के हैदराबाद में 30 अक्टूबर से 2 नवम्बर के बीच आयोजित किया जायेगा। इस कांफ्रेंस की थीम “आपातकाल को समाप्त करना: विज्ञान, लीडरशिप और एक्शन” होगी। इस सम्मेलन के द्वारा फेफड़ों को प्रभावित करने वाले सभी रोगों के बारे जागरूकता फैलाई जायेगी। इसमें टीबी, वायु प्रदूषण तथा तम्बाकू का सेवन इत्यादि भी शामिल हैं। इस सम्मेलन में 6000 से अधिक अनुसंधानकर्ता, नीति निर्माता, नेता, संयुक्त राष्ट्र तथा सामुदायिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में फेफड़ों के रोगों की रोकथाम, उपचार तथा टीके इत्यादि को प्रस्तुत किया जायेगा। भारत में विश्व भर में टीबी का भार सबसे अधिक, विश्व भर में टीबी से पीड़ित प्रत्येक चार लोगों में एक व्यक्ति भारतीय है।
9. हाल ही में संदीप माइकल का निधन हुआ,किस खेल खेल से संबधित खिलाड़ी हैं?
उत्तर – हॉकी
हाल ही में भारत के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी संदीप माइकल का निधन 37 वर्ष की आयु में हुआ, उनका निधन 23 नवम्बर, 2018 को बेंगलुरु, कर्नाटक में हुआ। वे फील्ड हॉकी के खिलाड़ी थे, वे भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम ने फॉरवर्ड के रूप में खेलते थे। वे राष्ट्रीय जूनियर टीम के कप्तान भी थे, उनकी कप्तानी में टीम ने एशियाई कप में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद में वरिष्ठ टीम का हिस्सा बने। वे एयर इंडिया में कार्यरत्त थे।
10. नार्थ सेंटिनल द्वीप किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?
उत्तर – अंदमान व निकोबार द्वीप समूह
नार्थ सेंटिनल द्वीप अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में स्थित है। इस द्वीप में प्राचीन जनजाति निवास करती है, इस जनजाति का बाहरी विश्व के साथ कोई संपर्क नहीं है और यह जनजाति बाहरी विश्व से संपर्क रखने की इच्छुक नहीं है। इसी कारण इस द्वीप पर प्रवेश करने वाले लोगों के साथ इस जनजाति द्वारा अक्सर हिंसक व्यवहार किया गया। हाल ही में इस द्वीप पर अवैध रूप से प्रवेश करने वाले अमेरिकी नागरिक की हत्या इस जनजाति द्वारा की गयी। नार्थ सेंटिनल द्वीप पर प्रवेश करना कानून के मुताबित निषिद्ध है। अंदमान व निकोबार द्वीप (मूल जनजातियों की सुरक्षा), रेगुलेशन 1956 के द्वारा नार्थ सेंटिनल द्वीप में प्रवेश करने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। इस द्वीप का चित्र अथवा विडियो लेना भी कानूनी अपराध है।

Advertisement

Comments

  • Shubham sharma
    Reply

    Good

  • Gopal dansena
    Reply

    Exlent news thanks

  • Uttam das
    Reply

    Aapne Jo jankari he uplabdh karayi hai would bahut hi interesting rha. Thanking you sir for this knowledge.

  • sangeeta
    Reply

    thank u

  • Ajay
    Reply

    nice current affairs sir,,

  • Reeta divya
    Reply

    Thank you veri much sir !

  • vipin
    Reply

    good

  • Priyanka Chaudhary
    Reply

    Thanks

  • Rajesh kumar
    Reply

    Nice

  • rahul verma lakhimpur up
    Reply

    thanks beautifull question for g.k today

  • Durgendra Nageshwar
    Reply

    WhatsApp groups nhi h kya sir

  • Komal nishad
    Reply

    ??????? ??

  • Anshul Saini Suryavanshi
    Reply

    gjb boss

  • Manish kumar
    Reply

    Good job

  • suraj
    Reply

    Gooo

  • vikas
    Reply

    good

  • Sumit bando
    Reply

    Nice

  • Sanjay
    Reply

    Nice GK

  • Anand
    Reply

    Good news

  • ??????
    Reply

    Thanks very much

  • Vijay Kumar ram
    Reply

    Very nice

  • Aman Shrivastava
    Reply

    Good

  • Shivam yadav
    Reply

    Very nice sir

  • Shivam yadav
    Reply

    Very nice

  • Shubhampuri
    Reply

    Its good for us

  • Sukhdev
    Reply

    Nice

Cancel Reply