हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 7 अगस्त, 2019

1. किस IIT के अनुसंधानकर्ताओं ने बैक्टीरिया का पता लगाने के लिए पोर्टेबल डिवाइस का विकास किया है?
उत्तर – IIT गुवाहाटी
IIT गुवाहाटी के अनुसंधानकर्ताओं ने बैक्टीरिया का पता लगाने के लिए कम लागत वाली पोर्टेबल डिवाइस का विकास किया है। हाथ में पकड़ी जा सकने वाल इस डिवाइस में बायो-कम्पेटिबल सेंसर लगे हुए है। इस डिवाइस की सहायता से बहुत कम समय में बैक्टीरिया का पता लगाया जा सकता है। हाल ही में इस खोज का प्रकाशन जुलाई 2019 के ‘Journal of Materials Chemistry of the Royal Society of Chemistry’ के संस्करण में किया गया था।
2. हाल ही में जय ओम प्रकाश का निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
उत्तर – फिल्म
हाल ही में फिल्ममेकर जय ओम प्रकाश का निधन हुआ, वे 93 वर्ष के थे। उन्होंने अपने करियर में राजेश खन्ना और जीतेंद्र जैसे अभिनेताओं के साथ कार्य किया है, उन्होंने “आप की कसम”,” आखिर क्यों”, “अपनापन”, “आशा”, “अपना बना लो”, “अर्पण”, “आदमी खिलौना है” जैसी फिल्मों में कार्य किया।
3. International Army Scout Masters Competition के पांचवें संस्करण का आयोजन किस मिलिट्री स्टेशन में किया जा रहा है?
उत्तर – जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन
International Army Scout Masters Competition के पांचवें संस्करण का आयोजन जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में किया जा रहा है। इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन 5 से 16 अगस्त के दौरान किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय सैन्य खेलों के आयोज का उद्देश्य सैन्य सहयोग पर बढ़ावा देना है। इसमें भारत, चीन, रूस, बेलारूस, अर्मेनिआ, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान तथा सूडान के टीमें हिस्सा ले रही हैं।
4. हाल ही में नोबेल पुरस्कार विजेता टोनी मॉरिसन का निधन हुआ, वे किस देश से थीं?
उत्तर – अमेरिका
हाल ही अमेरिकी लेखिका टोनी मॉरिसन का निधन हुआ, उन्हें अश्वेत अमेरिकी लोगों के संघर्ष का वर्णन करने के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें “बीलव्ड” नामक उपन्यास के लिए 1988 पुलित्ज़र पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 2012 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “प्रेज़िडेंशियल मैडल ऑफ़ फ्रीडम” से सम्मानित किया था।
5. भारत में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 7 अगस्त
प्रतिवर्ष 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है, इस वर्ष राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का पांचवां संस्करण मनाया जा रहा है। इस अवसर पर केन्द्रीय कपड़ा व बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
राष्ट्रीय हथकरघा उद्योग
इसका उद्देश्य भारत में हथकरघा कारीगरों को सम्मानित करना है तथा देश देश के हथकरघा उद्योग पर प्रकाश डालना है। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के द्वारा भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास पर हथकरघा उद्योग के योगदान तथा कारीगरों की आय में वृद्धि किये जाने पर फोकस किया जायेगा।
राष्ट्रीय हथकरघा उद्योग 2019
राष्ट्रीय हथकरघा उद्योग 2019 के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन ओडिशा के भुबनेश्वर में किया जायेगा, इसका उद्देश्य महिलाओं तथा बालिकाओं का सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है। हथकरघा क्षेत्र में भुबनेश्वर की काफी समृद्ध परंपरा है, भारत में हथकरघा कारीगरों की 50% से अधिक जनसँख्या पूर्व तथा उत्तर-पूर्व में निवास करती है, इसमें अधिकतर महिलाएं शामिल हैं।
6. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्रालय ने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए ई-कॉमर्स नियमों का ड्राफ्ट जारी किया?
उत्तर – केन्द्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय
केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने ई-कॉमर्स में ग्राहकों की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश का ड्राफ्ट जारी किया है। यह नियम सभी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर लागू होंगे।
ई-कॉमर्स में ग्राहकों के सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश ड्राफ्ट
इससे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म तथा विक्रेताओं को पारदर्शी बनाया जायेगा और उनकी जवाबदेही सुनिश्चित की जायेगी। इसके द्वारा नकली उप्तादों पर रोक लगाई जायेगी।
इस ड्राफ्ट में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म द्वारा वस्तुओं की कीमत को प्रभावित करने पर भी रोक लगायी जायेगी।
इस ड्राफ्ट में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म को ग्राहकों का डाटा सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है।
इन ई-कॉमर्स कंपनियों को ग्राहकों की शिकायतों का निवारण करने के लिए एक अधिकारी की नियुक्ति करनी होगी तथा उसकी जानकारी वेबसाइट पर डालनी होगी। इस अधिकारी को एक महीने के भीतर ग्राहक की शिकायत का निवारण करना होगा।
विक्रेताओं को अपना पता, वेबसाइट तथा ई-मेल एड्रेस भी प्रकाशित करना होगा।
7. हाल ही में किस राज्य ने “RACE” नामक उच्च शिक्षा मॉडल लांच किया है?
उत्तर – राजस्थान
राजस्थान सरकार ने हाल ही में उच्च शिक्षा का नया मॉडल लांच किया है, इसे “RACE” (Resource Assistance for Colleges with Excellence) नाम दिया गया है। इस मॉडल के तहत सरकारी महाविद्यालयों में फैकल्टी तथा चल संपत्ति के वितरण पर बल दिया जायेगा, इससे संसाधनों का इष्टतम उपयोग संभव हो सकेगा।
RACE : Resource Assistance for Colleges with Excellence
इस मॉडल के तहत फैकल्टी को साझा करने के लिए एक पूल तैयार किया जा सकेगा, इससे उन कॉलेज को विशेष लाभ मिलेगा जहाँ पर अधोसंरचना की कमी है।
राज्य में सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों के 6500 पद हैं, परन्तु अभी भी राज्य में लगभग 2000 शिक्षकों की कमी है। जब तक महाविद्यालयों में शिक्षकों के सभी पद भर नही जाते तब तक RACE मॉडल के द्वारा मौजूदा संसाधनों का इष्टतम उपयोग किया जायेगा और उच्च शिक्षा गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।
जिन कॉलेज में शिक्षकों की कमी है, उन्हें अपने जिले के नोडल कॉलेज को अपनी मांग सौंपनी होगी। बाद में उस कॉलेज में प्रतिनियुक्ति (deputation) के आधार पर शिक्षक भेजे जायेंगे। आवश्यकता पड़ने पर इन कॉलेज को प्रोजेक्टर, डिजिटल लाइब्रेरी, उपकरण तथा तकनीशियन इत्यादि भी उपलब्ध करवाए जा सकते हैं।
8. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा “उर्कुंड सॉफ्टवेयर” किस क्षेत्र से सम्बंधित है?
उत्तर – साहित्यिक चोरी विरोधी सॉफ्टवेयर
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार भारत के सभी सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों को स्वीडिश साहित्यिक चोरी विरोधी सॉफ्टवेयर का सब्सक्रिप्शन प्रदान किया जायेगा, यह सब्सक्रिप्शन 1 सितम्बर, 2019 से लागू होगा। इस सॉफ्टवेयर का उपयोग अध्यापक, छात्र तथा अनुसंधानकर्ता इत्यादि कर सकते हैं।
9. हाल ही में भारतीय रेलवे की किस जोन ने नयी बायोमेट्रिक टोकन प्रणाली को शुरू किया है?
उत्तर – पश्चिमी और केन्द्रीय रेलवे
भारतीय रेलवे पश्चिमी और केन्द्रीय रेलवे जोन ने नयी बायोमेट्रिक टोकन प्रणाली को शुरू किया है। इस सिस्टम के द्वारा जनरल कोच में यात्रा करने वाले उन यात्रियों को टोकन दिए जायेंगे जिनकी सीट आरक्षित नही है। यह टोकन “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर प्रदान किये जायेंगे।
10. हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सरकार ने “मौखिक इतिहास कार्यक्रम” लांच किया है?
उत्तर – दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार ने हाल ही में “मौखिक इतिहास कार्यक्रम” लांच किया है, इस कार्यक्रम के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों द्वारा गयी गयी ऐतिहासिक घटनाओं का लेखा-जोखा रखा जाएगा। यह कार्य दिल्ली आर्काइव्ज द्वारा आंबेडकर विश्वविद्यालय के साथ मिलकर किया जायेगा।

Advertisement

Comments

  • RAJVEER RAWAL
    Reply

    Nice

  • Ankita verma
    Reply

    Thanks

  • Dhanraj Meena
    Reply

    Thank you for collecting the general information every day and reach us!

Cancel Reply