करेंट अफेयर्स - अप्रैल 2017

हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 29-30 अप्रैल 2017

1. हाल ही में सीआरपीएफ के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? सीआरपीएफ के महानिदेशक के रूप राजीव भटनागर को नियुक्त किया गया है| राजीव भटनागर 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी है| वर्तमान में भटनागर नारकोटिक्सश कंट्रोल ब्यू रो के डायरेक्ट र जनरल पद पर कार्यरत थे। वे इससे पहले सेंट्रल इंडस्ट्रियल

Month:

हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 28 अप्रैल 2017

1. हाल ही में कहाँ पर बच्चों के मुस्लिम नाम रखने पर रोक लगाई गई है? चीन के शिनजियांग प्रांत में बच्चों के इस्लाम, कुरान, मक्का, जिहाद, इमाम, सद्दाम, हज और मदीना जैसे मुस्लिम नाम रखने पर रोक लगाई गई है| अगर कोई इन नामों की सूची में किसी बच्चे का नाम रखता है, उसे

Month:

हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 27 अप्रैल 2017

1. विश्व का पहला दैनिक अख़बार कहाँ पर प्रकाशित किया गया था? विश्व का पहला दैनिक अख़बार ‘जोबो’ 1557 में कोरिया में प्रकाशित किया गया था| जोबो अख़बार की पांच प्रतियां 6, 15, 19, 23 और 24 नवंबर 1557 को प्रकाशित की गई थी। इसमें जोसियन राजवंश के क्रूर शासन की कहानियां भी प्रकाशित की

Month:

हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 26 अप्रैल 2017

1. भारत की पहली इको-फ्रेंडली रीफाइनरी कहाँ पर स्थापित की जायेगी? भारत की पहली इको-फ्रेंडली रीफाइनरी राजस्थान के बाड़मेर में स्थापित की जायेगी| इस इको-फ्रेंडली रीफाइनरी से पेट्रोल और डीजल के उत्पादन के साथ पेट्रोकैमिकल संकुल में बिजली बिजली भी उत्पादित की जा सकेगी| अभी तक भारत में रीफाइनरीयों से उत्पादित होने वाले पेट्रोल और

Month:

हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 25 अप्रैल 2017

1. हाल ही में गो एंबुलेंस सेवा कहाँ शुरू की गई है? खरगोन में गो एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है| ये एंबुलेंस सेवा पूरी तरह गायों की सेवा के लिए रहेगी। एंबुलेंस के जरिये सड़क पर बीमार या जख्मी पड़ी गायों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया जायेगा। 2. गुलामनबी कौन थे? गुलामनबी वयोवृद्धकांग्रेसी नेता और

Month:

Advertisement