करेंट अफेयर्स - मार्च 2019

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 30 मार्च, 2019

1. हाल ही में किस राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांगजनों के लिए एनाजोरी नामक पहल की शुरुआत की है? उत्तर – असम असम के मुख्य चुनाव आयुक्त मुकेश साहू ने गुवाहाटी में एनाजोरी नामक पहल की शुरूआती की है। यह पहल असम के मुख्य चुनाव आयुक्त तथा सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप

Month:

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 29 मार्च, 2019

1. BCCI का नया तदर्थ एथिक्स अफसर किसे नियुक्त किया गया है? उत्तर – डी.के. जैन जस्टिस डी.के. जैन BCCI के लोकपाल हैं, उन्हें तदर्थ एथिक्स अफसर भी नियुक्त किया गया है। एथिक्स अफसर का कार्य खिलाड़ी, कोच तथा अधिकारियों के टकराव के मामलों की छानबीन करना है। जस्टिस जैन वर्तमान में हार्दिक-पंड्या और के.एल.

Month:

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 28 मार्च, 2019

1. हाल ही में भारत ने एंटी-सैटेलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण किया, इस मिशन को क्या नाम दिया गया था? उत्तर – मिशन शक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में प्रकट किया कि भारत ने अपनी पहली एंटी-सैटेलाइट मिसाइल ने अन्तरिक्ष में उपग्रह को सफलतापूर्वक नष्ट किया है। • इस मिशन को “मिशन शक्ति”

Month:

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 27 मार्च, 2019

1. एमिसैट उपग्रह किस देश से सम्बंधित है? उत्तर – भारत इसरो 1 अप्रैल, 2019 को 436 किलोग्राम भार वाले एमिसैट उपग्रह को रक्षा अनुसन्धान व विकास संगठन के लिए लांच करेगा। इसके साथ अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों के 28 सैटेलाइट्स भी श्रीहरिकोटा से लांच किये जायेंगे। एमिसैट को 753 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया जाएगा।

Month:

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 26 मार्च, 2019

1. भारतीय रिज़र्व बैंक ने किसकी अध्यक्षता में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए समिति का गठन किया है? उत्तर – नंदन निलेकणी भारतीय रिज़र्व बैंक ने नंदन निलेकणी की अध्यक्षता में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति डिजिटल समावेश को बढ़ावा देने के

Month:

Advertisement