हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 14-15 जनवरी 2017
1. नादिया पेत्रोवा का संबंध किस खेल है? रूस की नादिया पेत्रोवा संन्यास की घोषणा कर दी है । नाडिया डब्ल्यूटीए डबल्स रैंकिंग में तीसरे क्रम तक पहुंची थीं। उन्होंने 13 डब्ल्यूटीए एकल तथा 24 डब्ल्यूटीए युगल खिताब जीते हैं। वह 2010 में यूएस ओपन तथा 2012 में फ्रेंच ओपन के युगल मुकाबलों की उपविजेता