अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस Current Affairs

20 जुलाई को मनाया गया विश्व शतरंज दिवस (World Chess Day)

हर साल 20 जुलाई को विश्व शतरंज दिवस मनाया जाता है। यह दिवस वर्ष 1924 में पेरिस में अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) की स्थापना की तिथि को भी चिह्नित करता है। शतरंज पांचवीं शताब्दी में शतरंज का आविष्कार भारत में हुआ था और इसका नाम “चतुरंगा” रखा गया था। शतरंज सबसे पुराने खेलों में से एक