QS World University Rankings 2022 Current Affairs

QS World University Rankings 2022 : मुख्य बिंदु

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 हाल ही में जारी की गई थी, जिसमें भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु सर्वोच्च रैंक वाला भारतीय संस्थान बन गया है। IISc बेंगलुरु की रैंक में 31 स्थानों का सुधार हुआ है। भारतीय विश्वविद्यालयों या संस्थानों की रैंक भारतीय संस्थान में IIT-बॉम्बे को दूसरा और IIT-दिल्ली को तीसरा स्थान मिला है।

QS World University Rankings 2022 जारी की गयी

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी को ‘Research Citations per Faculty’ श्रेणी में 41वें स्थान पर रखा गया था। मुख्य बिंदु IIT गुवाहाटी ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (World University Ranking) में वैश्विक स्तर पर 395वां रैंक हासिल किया है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में इसकी रैंकिंग 470 से बढ़कर इस संस्करण में