हाल ही में किस संगठन ने हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोनस्ट्रेटर व्हीकल का परीक्षण किया?
उत्तर – रक्षा अनुसन्धान व विकास संगठन (DRDO) रक्षा अनुसन्धान व विकास संगठन (DRDO) ने हाल ही में ओडिशा में नए हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोनस्ट्रेटर व्हीकल (HSTDV) का परीक्षण किया। यह परीक्षण बंगाल की खाड़ी में अब्दुल कलाम द्वीप पर किया गया। राडार से प्राप्त सूचना के अनुसार यह परीक्षण सफल रहा। यह परीक्षण भारत के