हॉक जेट उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट कौन बनीं?
उत्तर – मोहना सिंह फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहना सिंह हॉक एडवांस्ड जेट एयरक्राफ्ट को उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गयी हैं। उन्होंने यह उपलब्धि पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा एयरफोर्स स्टेशन पर प्राप्त की। लेफ्टिनेंट मोहना के प्रशिक्षण में हवाई युद्ध तथा हवा से ज़मीन के मिशन शामिल थे। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने राकेट दागने,