उत्तर-पूर्व भारत का कौन सा राजनीतिक दल नेशनल पार्टी का स्टेटस हासिल करने वाले पहला दल बना?
उत्तर – नेशनल पीपल्स पार्टी
हाल ही में मेघालय की नेशनल पीपल्स पार्टी को राष्ट्रीय राजनीतिक दल का दर्ज़ा किया गया। इस दल को “पुस्तक” का निशान दिया गया है। नेशनल पीपल्स पार्टी उत्तर-पूर्व भारत का ऐसा पहला राजनीतिक दल है जिसे राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक दल का दर्जा प्राप्त हुआ है। चुनाव चिन्ह (आरक्षण व आबंटन) आदेश 1968 के अनुसार राष्ट्रीय राजनीतिक दल बनने के लिए किसी पार्टी को लोकसभा अथवा विधानसभा चुनावों में चार अथवा इससे अधिक सीटों पर कुल डाले गये मतों में कम से कम 6% वोट मिलने चाहिए। इसके अतिरिक्त दल के पास लोकसभा में कम से कम चार सीटें होनी चाहिए। इसके पास लोकसभा की कम से कम 2% सीटें होनी चाहिए, इसके उम्मीदवार कम से कम तीन राज्यों से होने चाहिए।