एशिया में पहले “Six Sigma Institute of Mountain Medicines and High Altitude Rescue” की स्थापना किस राज्य में की जायेगी?

उत्तर – उत्तराखंड

एशिया में पहले “Six Sigma Institute of Mountain Medicines and High Altitude Rescue” की स्थापना उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में की जायेगी। इसका निर्माण 750 करोड़ रुपये की लागत से रुद्रप्रयाग जिले में की जायेगी। इस संस्थान से 1200 लोगों को रोज़गार प्राप्त होगा। इस संस्थान में एलॉपथी, होमियोपैथी, आयुर्वेद, नेचुरोपैथी तथा योग के सन्दर्भ में अनुसन्धान कार्य किया जायेगा। यह संस्थान केंद्र तथा राज्य सरकारों को स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दों पर परामर्श प्रदान करेगा।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *