कारगिल श्रद्धांजली गीत की रचना किस हिंदी गीतकार द्वारा की गयी है?
उत्तर – समीर अनजान
सुप्रसिद्ध गीतकार समीर अनजान ने कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगाँठ को मनाने के लिए श्रद्धांजली गीत की रचना की है, हाल ही में इसका विमोचन सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत द्वारा नई दिल्ली में किया गया। इस गीत को शतद्रु कबीर ने अपनी आवाज़ दी है।