किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने हाल ही में चन्द्रमा के लिए “आर्टेमिस” नामक मिशन भेजने की घोषणा की है?

उत्तर – नासा

नासा ने हाल ही में “आर्टेमिस” कार्यक्रम के लिए समय सारणी जारी की, इस मिशन के तहत नासा अंतरिक्षयात्रियों को चन्द्रमा पर भेजेगा। इस मिशन में आठ लांच शामिल हैं। ARTEMIS का पूर्ण रूप “Acceleration, Reconnection, Turbulence and Electrodynamics of the Moon’s Interaction with the Sun” है। नासा 2020 में चन्द्रमा के लिए आर्टेमिस 1 मिशन भेजगा, इसमें अंतरिक्षयात्री नहीं होंगे। इसके बाद आर्टेमिस 2 मिशन भेजा जायेगा, यह 2022 में क्रू के साथ चन्द्रमा की परिक्रमा करेगा। इसके बाद आर्टेमिस 3 मिशन भेजा जायेगा, इस मिशन के द्वारा 2024 में अंतरिक्षयात्रियों को चन्द्रमा पर भेजा जायेगा, इसमे महिला अंतरिक्षयात्री भी होंगी। यह तीनो मिशन सबसे बड़े राकेट स्पेस लांच सिस्टम  के द्वारा लांच किये जायेंगे।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *