किस देश ने भारत को अवैध नशीली दवा उत्पादन व पारगमन वाले देशों की सूची में शामिल किया है?
उत्तर – अमेरिका
अमेरिका ने भारत को 20 अवैध नशीली दवा उत्पादन व पारगमन वाले देशों की सूची में शामिल किया है। इस सूची में अफ़ग़ानिस्तान, बहामास, बेलीज़, बर्मा, कोलंबिया, कोस्टा रिका, लाओस, मेक्सिको, निकारगुआ, पाकिस्तान, पनामा, पेरू तथा वेनेज़ुएला शामिल हैं।