किस राज्य सरकार ने किसानों के लिए निशुल्क फसल बीमा योजना लांच की है?
उत्तर – पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल सरकार ने किसानों के लिए 2019 खरीफ सीजन के लिए निशुल्क फसल बीमा योजना लांच की है, इस योजना को भारत की कृषि बीमा कंपनी (AIC) के साथ मिलकर लांच किया गया है। इस योजना को “बांग्ला शश्य बीमा” नाम दिया गया है। इस योजना का लाभ 15 जिलों के किसानों को मिलेगा, यह 15 जिले हैं : दार्जीलिंग, कलिम्पोंग, पुरबा बर्धमान, पश्चिम बर्धमान, पुरबा मेदिनीपुर, मालदा, हूगली, नदिया, मुर्शिदाबाद, कूच बिहार, बीरभूम, पुरुलिया, दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर 24 परगना तथा दक्षिण 24 परगना। इस योजना किसानों के लिए निशुल्क होगी, किसानों के पूर्ण प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। इस बीमा योजना के तहत अमन धान, ऑस धान, जूट तथा मक्का की फसलें शामिल की जायेंगी। बीमा का भुगतान चार चरणों में किया जायेगा – रोपाई के दौरान हुए नुकसान के लिए, खेती के दौरान, फसल की कटाई के बाद तथा ख़राब मौसम की परिस्थिति में। राशि का निर्णय राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा तथा इसका आकलन प्रति हेक्टेयर के हिसाब से किया जायेगा।
Very good Sir