किस हॉकी खिलाड़ी को 2019 मोहन बागान रत्न के लिए चुना गया है?

उत्तर – केशव दत्त

दो बार के ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता हॉकी खिलाड़ी केशव दत्त तथा भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान प्रसून बनर्जी को मोहन बागान रत्न अवार्ड 2019 के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार 29 जुलाई को मोहन बागान दिवस के अवसर पर प्रदान किये जायेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है जब मोहन बागान की कार्यकारी समिति ने यह पुरस्कार किस गैर-फुटबॉलर खिलाड़ी को प्रदान करने का निर्णय लिया है।

केशव दत्त

93 वर्षीय केशव दत्त भारत की राष्ट्रीय हॉकी टीम के खिलाड़ी थे। वे 1948 तथा 1952 में ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली हॉकी टीम का हिस्सा थे।

प्रसून बनर्जी

64 वर्षीय प्रसून बनर्जी एक जाने-माने मिडफील्डर थे। वे फुटबॉलर पी.के. बनर्जी के छोटे भाई हैं। उन्होंने तीन एशियाई खेलों 1974, 1978 तथा 1982 में हिस्सा लिया। वे एशियन आल स्टार इलेवन टीम का हिस्सा भी थे।

अन्य विजेता

अरिजीत बागुई : 2018-19 के सीजन के लिए बेस्ट फुटबॉल प्लेयर

मोहम्मद शमी : ICC क्रिकेट विश्व कप में हैट्रिक हासिल की

अशोक चटर्जी : लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

मोहन बागान रत्न

मोहन बागान रत्न प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है, यह पुरस्कार बेहतरीन पूर्व खिलाडियों को प्रदान किया जाता है, इसके पहले विजेता पूर्व कप्तान सेलेन मन्ना थे। मोहन बागान दिवस प्रतिवर्ष 29 जुलाई को मनाया जाता है, इसी दिन मोहन बागान ने ब्रिटिश क्लब ईस्ट यॉर्कशायर रेजिमेंट को पराजित करके IFA शील्ड को जीता था।
मोहन बागान देश के सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब में से है, इसकी स्थापना 15 अगस्त, 1889 को भूपेन्द्र नाथ बोस द्वारा की गयी थी। यह क्लब आई-लीग में हिस्सा लेता है। यह क्लब अब तक 255 से अधिक ट्राफी जीत चुका है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *