किस CSIR संस्थान के वैज्ञानिकों ने कैंसर कोशिकाओं का पता लगाने के लिए कोयले से “डॉट्स” का विकास किया है?

उत्तर  -CSIR-NEIST असम

CSIR-NEIST असम (Council of Scientific & Industrial Research-North East Institute of Science and Technology) के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी रासायनिक प्रक्रिया का विकास किया है जिसके द्वारा कोयले का उपयोग कैंसर कोशिकाओं का पता लगाने के लिया जा सकता है। वैज्ञानिकों के इस दल का नेतृत्व बिनोय कुमार सैकिया तथा टोंकेश्वर दास ने किया गया। वैज्ञानिकों ने निम्न गुणवत्ता तथा उच्च-सल्फर वाले कोयले से कार्बन क्वांटम डॉट्स (CDQ) के विकास के प्रक्रिया के पेटेंट के लिए भी आवेदन कर दिया है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *