किस IIT के अनुसन्धानकर्ताओं ने कम लागत वाली ब्लड टेस्ट डिवाइस का विकास किया है?
उत्तर – IIT खड़गपुर
IIT खड़गपुर के अनुसंधानकर्ताओं ने कम लागत वाली ब्लड टेस्ट डिवाइस का विकास किया है। इस डिवाइस से ऊँगली से खून निकालकर ब्लड टेस्ट किया जा सकता है। इसके लिए स्मार्टफ़ोन के स्थ एक पेपर स्ट्रिप बेस्ड किट का उपयोग किया जाता है, इमेजिंग के लिए LED लाइट का उपयोग किया जाता है। यह डिवाइस इस्तेमाल करने में बेहद सरल है और इसकी लागत भी बेहद कम है। इस किट का विकास प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती के नेतृत्व वाली टीम ने किया है।