खादी व ग्रामोद्योग आयोग ने हाल ही में राजस्थान के किस जिले में ‘लेदर मिशन’ लांच किया है?
उत्तर – सिरोही
खादी व ग्रामोद्योग आयोग ने विश्व जनजातीय दिवस के अवसर पर राजस्थान के सिरोही जिले के चंदाला गाँव में “लेदर मिशन” लांच किया है। इसका उद्देश्य चमड़े का कार्य करने वाले कारीगरों को लेदर किट प्रदान करना है। इससे न केवल उनकी आय में वृद्धि होगी बल्कि परंपरागत कारीगरों को भी प्रेरणा मिलेगी।