जर्लिन अनिका ने 2019 वर्ल्ड डेफ यूथ बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता, वे किस राज्य से हैं?

उत्तर – तमिलनाडु

तमिलनाडु की जर्लिन अनिका ने 2019 वर्ल्ड डेफ यूथ बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता का आयोजन ताइवान के तायपेई में किया गया था। उन्होंने अंडर-18 श्रेणी में दो रजत तथा एक कांस्य पदक भी जीता है। वे अभी मात्र 15 वर्ष की हैं और मदुरै में 10 कक्षा में पढ़ती हैं।

Advertisement

1 Comment on “जर्लिन अनिका ने 2019 वर्ल्ड डेफ यूथ बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता, वे किस राज्य से हैं?”

  1. Devendra singh says:

    I perfer current affairs & i like channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *