“डीप ओशन मिशन” को किस मंत्रालय द्वारा लांच किया जायेगा?

उत्तर – केन्द्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
हाल ही में भारत सरकार ने “डीप ओशन मिशन” को मंज़ूरी दी है। इस पांच वर्षीय योजना के लिए 8000 करोड़ रुपये आबंटित किये गये हैं। इस मिशन का उद्देश्य गहन महासागर में खोज करना है, इसके द्वारा धातुओं तहत खनिजों की खोजा जाएगा। UN International Sea Bed Authority ने भारत को केन्द्रीय हिन्द महासागर बेसिन में 75,000 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र आबंटित किया है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *