नासा के “पंच मिशन” के लिए किस भारतीय वैज्ञानिक को सह-अन्वेषक के रूप में चुना गया है?
उत्तर – प्रोफेसर दीपांकर बनर्जी
नासा के पंच मिशन के द्वारा सूर्य की बाहरी परत के क्षेत्र के चित्र लिए जायेंगे। प्रोफेसर दीपांकर बनर्जी नासा के इस मिशन में सह-अन्वेषक के रूप में कार्य करेंगे। वे भारतीय खगोल-भौतिकी संस्थान के वैज्ञानिक हैं। PUNCH का पूर्ण स्वरुप “Polarimeter to Unify the Corona and Heliosphere” है।