नेक्स्ट जनरेशन सिक्वेंसिंग फैसिलिटी को हाल ही में किस शहर में शुरू किया गया?
उत्तर – हैदराबाद
हाल ही में में नेक्स्ट जनरेशन सिक्वेंसिंग फैसिलिटी का उद्घाटन केन्द्रीय विज्ञान व तकनीक मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा हैदराबाद में CCMB (Centre for Cellular and Molecular Biology) में किया गया। यह देश में इस किस्म की चौथी फैसिलिटी है। इस फैसिलिटी में एक दिन में 30 मानवीय जीनोम की सिक्वेंसिंग की जा सकती है। इस फैसिलिटी में एक जीनोम की सिक्वेंसिंग की लागत लगभग एक लाख रुपये आती है।