“फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC) के सदस्य कितने द्वीपीय देश हैं?
उत्तर – 14
केन्द्रीय पर्यवातन मंत्रालय ने टूरिस्ट फुटफॉल के आधार पर ई-टूरिस्ट वीजा प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य 160 देशों से विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करना है। मार्च-जुलाई के दौरान ई-वीजा फीस 25 डॉलर होगी, जबकि अप्रैल से जून के बीच यह फीस 10 डॉलर होगी। इसके अलावा पांच वर्ष के लिए ई-वीजा फीस 80 डॉलर होगी। परन्तु 14 फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC) देशों के नागरिकों से यह फीस नही ली जायेगी, इसमें फिजी, कुक आइलैंड्स, किरिबाती, मार्शल आइलैंड्स, माइक्रोनेशिया, नॉरू, निउए आइलैंड, पलाऊ, पापुआ न्यू गिनी, सामोआ, सोलोमन आइलैंड्स, टोंगा, टवालू तथा वानुआतु।