भारतीय रेलवे की सबसे लम्बी विद्युतिकृत सुरंग को किस रेलवे जोन ने कमीशन किया?
उत्तर -दक्षिण-केन्द्रीय रेलवे
दक्षिण केन्द्रीय रेलवे ने सबसे लम्बी विद्युत् सुरंग को कमीशन किया, इस सुरंग की लम्बाई 6.6 किलोमीटर है। इसका निर्माण 460 करोड़ रुपये की लागत से चेर्लोपल्ली तथा रापुरु नामक स्टेशन के बीच किया गया है। यह सुरंग 113 किलोमीटर लम्बी ओबुलावारीपल्ली-वेंकटचलम-कृष्णापटनम पोर्ट रेलवे लाइन का हिस्सा है। इस विद्युतिकृत सुरंग की ऊंचाई 6 मीटर है।