भारत के पहले डिजाईन डेवलपमेंट सेंटर “फैशनोवा” को किस शहर में लांच किया गया है?
उत्तर – सूरत
गुजरात के सूरत में भारत के पहले डिजाईन डेवलपमेंट सेंटर “फैशनोवा” को लांच किया गया है। इसके द्वारा वस्त्र उद्योग में कार्य करने के इच्छुक लोगों को प्लेटफार्म मिल सकेगा। इसमें को-वर्किंग स्पेस, तकनीशियन, विशेषज्ञ सलाह तथा उद्योग अनुभव इत्यादि की उपलब्धता रहेगी। इसका उद्देश्य वस्त्र उद्योग के व्यापार में कार्य करने के इच्छुक लोगों को एक मज़बूत प्लेटफार्म प्रदान करना है।