भारत ने पांच वन्यजीव प्रजातियों के संरक्षण स्टेटस को बढ़ावा देने के लिए CITES में प्रस्ताव दिया है, CITES का मुख्यालय कहाँ पर है?
उत्तर – वाशिंगटन
भारत ने हाल ही में पांच वन्यजीव प्रजातियों : smooth-coated otter, small-clawed otter, Indian star tortoise, Tokay gecko, wedgefish तथा Indian rosewood के संरक्षण स्टेटस में बदलाव के लिए CITES (Convention on International Trade in Endangered Species on Wild Fauna and Flora) में प्रस्ताव दिया है। यह प्रजातियां अपने अस्तित्व के लिए जूझ रही हैं।