मध्य प्रदेश में किस शहर में पहली अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ान शुरू की गयी?
उत्तर – इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर से एयर इंडिया ने दुबई के लिए राज्य की पहली अंतर्राष्ट्रीय उड़ान लांच की है। इंदौर से एयर इंडिया 162 सीट वाले A320 नियो एयरक्राफ्ट का संचालन कर रही है, यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार तथा शनिवार) को दुबई के लिए उड़ान भरेगी। इस उड़ान का शुरूआती किराया 18,700 रुपये से शुरू होता है।