राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस संघ (CTTF) का चेयरमैन किसे चुना गया है?
उत्तर – विवेक कोहली
विवेक कोहली को राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस संघ (CTTF) का चेयरमैन चुना गया है। उन्होंने इंग्लैंड के एलन रैनसम को चुनाव में हराया। भारतीय टेबल टेनिस संघ (TIFI) के महासचिव को सर्वसम्मति से CTTF का महसचिव नियुक्त किया गया है।