राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के मौजूदा प्रमुख कौन हैं?
उत्तर – अनिल मणिभाई नाइक
“World Skills India’s International Cloud Computing Challenge 2019” का आयोजन नैसकॉम द्वारा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के साथ मिलकर किया जायेगा। इसमें भारत समेत 10 देश हिस्सा लेंगे, प्रमुख प्रतिभागी देश हैं : न्यूजीलैंड, बेल्जियम, जापान, चीन, दक्षिण कोरिया, रूस, ओमान तथा आयरलैंड। इस प्रतिस्पर्धा के फाइनलिस्ट “World Skills International Competition 2019” में हिस्सा लेंगे, इसका आयोजन रूस के कजान में अगस्त, 2019 में किया जायेगा। “WorldSkills India” राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की पहल है, इसे 2011 में लांच किया गया था। इसका उद्देश्य युवाओं को प्रतिस्पर्धा, अनुभव तथा सीखने के लिए प्लेटफार्म प्रदान करना है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है, वर्तमान में अनिल मणिभाई नाइक इसके प्रमुख हैं।